LIC ने लागू की नई बीमा योजना जिसका नाम हैं बीमा रत्न पॉलिसी ।
बीमा रत्न पॉलिसी नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेंट, मनी बैक सेविंग जीवन बीमा पॉलिसी हैं।
यह बीमा पॉलिसी शेयर बाजार से किसी भी प्रकार से लिंक नही हैं ।
इस पॉलिसी में कोई भी निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न पा सकता हैं।
इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक की आयु सीमा न्यूनतम 90 दिन तथा अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए।
इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक की आयु सीमा न्यूनतम 90 दिन तथा अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए।
पॉलिसी टर्म तीन उपलब्ध हैं: 15 वर्ष,20 वर्ष, और 25 वर्ष ।
इस पॉलिसी में आप न्यूनतम 500000 रूपये वाली प्लान तथा अधिकतम आप जितना का चाहें उतना का ले सकते हैं
बीमा रत्न पॉलिसी प्लान में पॉलिसी धारक को मनी बैक भी मिल जाता हैं ।
25% guranteed एडीशन बोनस भी मिल जाता हैं ।
पॉलिसी परिपक्वता होने पर मोटी रकम मिल जाता हैं।
पॉलिसी धारक की किसी कारणवश मृत्यू हो जाती है तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को एकमुश्त राशि दिया जाता हैं।
आप भी बीमा रत्न पॉलिसी में निवेश कर 21 लाख रूपये तक का रिटर्न पा सकते हैं ।
Arrow
जानिए कैसे