इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 100000 रूपये तथा अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नही हैं ।
इस पॉलिसी में पॉलिसी टर्म 15 वर्ष से 20 वर्ष यानी आप इस पॉलिसी में कम से कम 15 वर्ष का पॉलिसी टर्म लेना ही पड़ेगा तथा अधिकतम अधिकतम 20 वर्ष का ले सकते हैं ।
इस पॉलिसी की एक खास ये भी है कि पॉलिसी टर्म से 5 वर्ष कम प्रीमियम देना पड़ता हैं । यानी आप 15 वर्ष का पॉलिसी टर्म लेते हैं तो आपकों सिर्फ 10 साल प्रीमियम देना पड़ता।
इस पॉलिसी में निवेश 90 दिन के बच्चे के लिए भी निवेश कर सकते हैं , तथा 60 वर्ष से कम उम्र वालें व्यक्ति कोई भी निवेश कर सकता है ।
इस पॉलिसी में Guranteed एडीशन बोनस भी मिलता हैं । 1000 रूपये सम एश्योर्ड में 50 रूपये मिलता है प्रति वर्ष ।
LIC बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करके 20,00,000 रूपये तक रिटर्न पा सकते हैं , आईए जानते Example द्वारा
LIC बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करके 20,00,000 रूपये तक रिटर्न पा सकते हैं , आईए जानते Example द्वारा