||UP Shadi Anudan Yojana , उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन , shadi anudan yojana up 2022 ,shadi anudan yojana up online,shadi anudan yojana online apply ,up shadi anudan yojana registration 2021 ||
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 (UP shadi Anudan Yojana ) : हमारे देश में कई परिवार ऐसे है जो उनकी आर्थिक स्थिति अभी भी अच्छा नहीं है जिसके कारण वे अपने बेटी की शादी अच्छे से नहीं करा पाते हैं ।उसी समस्या का हल करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को लागू किया गया है जिससे गरीब भी अपने बेटी की शादी अच्छे से करा पाएं । इस लेख में ठीक उसी प्रकार की उत्तर प्रदेश में लागू किया गया विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं ।
योजना का नाम हैं उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 ( UP Shadi Anudan Yojana 2022 ) इस shadi anudan yojana up 2022 में बेटी की शादी के लिए इस योजना के अन्तर्गत 51,000 रूपये राशि दिया जाता है । अगर आप भी up shadi anudan yojana registration 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं विवाह अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो shadi Anudan Yojana संबंधित सम्पूर्ण जानकारी लेवें उसके पश्चात ही आवेदन करें । आगे पढ़ें
Table of Contents
Key Of Up Shadi Anudan Yojana 2022
योजना का नाम | UP Shadi Anudan Yojana 2022 |उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 | |
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई | माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा | |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण बेटियां | |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन | |
सहायता राशि | 51000 रूपये |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का उद्वेश्य क्या हैं ?
उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों के लिए योजना को लागू किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनका वार्षिक आय 60000 रूपये से अधिक नहीं है उनके लिए Shadi Anudan Yojana का माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लागू किया गया ताकि आर्थिक स्थिति खराब होने कार कोई भी गरीब की बेटी अविवाहित ना रहें ।
उत्तर प्रदेश विवाह योजना योजना 2022 के लाभ | Up Shadi Anudan Scheme benifit
आइए जानते हैं आखिर इस योजना के मिलने वाले लाभ को जानते हैं :
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के बेटियां लाभ उठा सकती हैं ।
- विवाह अनुदान योजना से बेटी के शादी के लिए 51000 रूपये का लाभ मिलता हैं।
- इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक , सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियां उठा सकते हैं ।
- आइए जानते हैं अब आखिर इस UP Vivah Anudan Yojana 2022 के लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता मानदंड होनी चाहिए आइए जानते हैं:
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2022 की पात्रता मानदंड
- विवाह अनुदान योजना आवेदन के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होना अनिवार्य हैं ।
- आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 46080 रूपये नहीं होनी चाहिए और शहरी आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- आइए आगे जानते हैं शादी अनुदान के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
यूपी विवाह अनुदान योजना 2022 दस्तावेज |शादी अनुदान के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
आइए जानते है आखिर इस योजना के लिए क्या -क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं :
- आधार कार्ड फोटो कापी
- प्रेम जोड़ी की पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक फोटो कापी
- आवेदक की वोटर आईडी कार्ड
- चालु मोबाइल नंबर
- शादी प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्त्यापन प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया | UP Shadi Anudan Yojana Registration 2021
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 का लाभ उठाने के लिए इछुक आवेदक स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके आवेदन आसानी से भर सकते हैं । आवेदन करने के लिए आपको UP Shadi Anudan Yojana 2022 के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा ।

आवेदक अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फार्म को सलेक्ट करें जैसे – सामान्य , अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति , वर्ग आवेदन , अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी , अल्प संख्यक श्रेणी वर्ग आवेदन चयन करें ।
सामान्य , अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग आवेदन करें
इसी प्रकार से : अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन, अल्पसंख्यक श्रेणी वर्ग के आवेदन इसी प्रकार से जानकारी भरा जाएगा ।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 आवश्यक जानकारी
- पुत्री की शादी की तिथि
- जनपद
- शहरी/ ग्रामीण क्षेत्र चयन
- तहसील
- आवेदक का फोटो अपलोड करें
- पुत्री का फोटो अपलोड करें (नोट: ध्यान रहें फोटो की साइज 1 KB से 20 kb के बीच होनी चाहिए)
- आवेदक का नाम
- पुत्री का नाम
- धर्म
- जाति प्रमाण पत्र अपलोड
- पहचान पत्र फोटो कापी अपलोड
- आवेदक के पिता /पति का नाम
- आवेदक का लिंगपुत्री के पिता का नाम यदि पुत्री विकलांग या विधवा है तो अपलोड करें
- पुत्री के साथ आवेदक संबंध
- मोबाइल नंबर
- E मेल आईडी
- आवेदक के दुसरी पुत्री के लिए आवेदन किया जा रहा है की / नहीं
- वर का नाम
- वर का पूरा पता
- पुत्री की जन्म तिथि
- पुत्री की आयु वर्ष में
- पुत्री की आयु सत्यापित करने के जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करें
- शादी का सत्यापन प्रमाण पत्र अपलोड करें
- वर की आयु वर्ष में
- शादी प्रमाण पत्र/ कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करें
- तहसील द्वारा निर्गत वार्षिक आय
- आय प्रमाण पत्र संख्या भरें
- आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करें
- बैंक का नाम सेलेक्ट करें
- बैंक शाखा चयन करें
- आईएफएससी कोड भरें
- खाता संख्या भरें बैंक पासबुक कि फोटो कॉपी अपलोड करें
- ऊपर दिए गए कैप्चा को भरकर save कर देवें ।
यूपी शादी अनुदान योजना के आवेदन को सबमिट करें
यूपीशादी अनुदान योजना के आवेदन को सबमिट करें

- आवेदन सबमिट करने के लिए आपकों विवाह योजना के अधिकारिक वेबसाईट में जाना होगा ।
- वहां आपकों आवेदन पत्र संशोधन / फाइल सबमिट करें पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करते ही user login खुल जाता हैं ।
- जिसमें आपकों आवेदन नंबर , बैंक खाता नंबर, और पासवर्ड भर लेना होगा ।
- कैप्चा को दिए गए बॉक्स में भरकर लॉगिन कर लेना होगा ।
- उसके पश्चात आवेदन पत्र को संशोधन के लिए सबमिट कर देवें ।
यूपी शादी अनुदान योजना की फॉर्म प्रिंट कैसे निकाल
सबमिट किए गए फार्म की प्रिंट आउट निकलने के लिए आपकों फिर से login करना होगा उसके बाद प्रिंट के बटन पर क्लिक करके PDF फार्म में डाउनलोड कर लेवें । साथ ही आवेदन पत्र की स्थिति भी जान सकते हैं ।
शादी अनुदान योजना 2022 सम्पर्क सूत्र
आवेदक योजना संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके ले सकते हैं :
- सामान्य , अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग : हेल्प लाइन नंबर : 180004190001
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए सम्पर्क सूत्र : हेल्प लाइन नंबर : Deputy director : 0522-2288861 , Toll free number: 1800805131
- अल्पसंख्यक श्रेणी वर्ग के लिए सम्पर्क सूत्र : deputy director : 0522- 2286199
यूपी शादी अनुदान योजना संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
🔥 Q. 01. शादी अनुदान के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
उत्तर : शादी अनुदान के लिए डॉक्यूमेंट आधार कार्ड फोटो कापी
प्रेम जोड़ी की पासपोर्ट साइज फोटो ,जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक फोटो कापी,आवेदक की वोटर आईडी कार्ड ,चालु मोबाइल नंबर ,शादी प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती हैं ।
🔥Q.02. शादी अनुदान योजना वाला पैसा कितना मिलता है?
उत्तर : शादी अनुदान योजना का पैसा 51000 रूपये मिल जाता हैं।
🔥Q. 03. बेटी की शादी के लिए सरकार कितना पैसा देती है?
उत्तर : बेटी की शादी के लिए सरकार यूपी शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 51000 रूपये देता हैं