क्या आपकों पता हैं आप पोस्ट ऑफिस के सेंविंग स्कीम में निवेश करके अधिक रिटर्न पा सकते हो जी हां दोस्तों आप सिर्फ प्रति दिन 100 रूपये निवेश करके आप 24 लाख रूपये का रिटर्न पा सकते हैं । आप इस स्कीम में रिस्क फ्री निवेश कर सकते हैं । स्कीम का नाम है : PPF ( Public Provident fund ) हैं जो एक प्रकार की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में एक हैं । आप इस स्कीम में सालाना न्यूनतम निवेश 500 रूपये से अधिकतम 150,000 रूपये सालाना निवेश (इनवेस्ट) कर सकते हैं ।
इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का होना जरूरी है । पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं ।
आइए जानते हैं आखिर 24 लाख का रिटर्न पाने के लिए हमें कितना निवेश करना होगा? हमें पीपीएफ में 100 रूपये प्रति दिन के हिसाब से सालाना 36000 रूपये PPF फंड में निवेश करना हैं पॉलिसी शुरू होने के 25 वर्ष तक निवेश करना होगा । अगर 25 वर्ष में कुल निवेश देखें तो 900000 रूपये करना होगा ।
इस पीपीएफ स्कीम में 7.1% का ब्याज (interest rate) भी मिलना शुरू हो जाता हैं जिसमें 25 वर्ष में कुल ब्याज 15,73,924 रूपये मिल जाता हैं और स्कीम मैच्योरिटी होते ही 24,73,924 रूपये एकमुश्त मिल जाता हैं। आपकों एक बात और बता दे रहें है इस PPF स्कीम में कोई भी निवेश कर सकता हैं और अच्छा रिटर्न पा सकता हैं । ऐसी सुपरहिट सेंविंग स्कीम की जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया माध्यम से जरूर ज्वॉइन करें ।