national scheme certificate details in hindi | NSC में मात्र 5 वर्ष निवेश करके 13 लाख का रिटर्न पा सकते हैं । NSC Full form , NSC योजना क्या हैं ? NSC में निवेश कैसे करें ?
national scheme certificate (NSC) : नमस्कार मित्रों आज हम बात करने वाले हैं डाक बचत योजना ( Post office saving scheme ) जो शानदार बचत योजना में से एक हैं अगर आप भी डाक बचत योजना के NSC में निवेश (invest) करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपकों बता दें नेशनल स्कीम सर्टिफिकेट में निवेश ( invest) भारत देश के कोई भी व्यक्ति कर सकते हैं , आप डाक बचत योजना में मात्र 5 वर्ष निवेश करके काफी ज्यादा रिटर्न में पा सकते हैं जी हां आप न्यूनतम 100 रूपए निवेश (invest) तथा आप अधिकतम निवेश (invest) कर सकते हैं । आइए जानें आखिर डाक बचत योजना के NSC में कितना निवेश करें की हमें अधिक रिटर्न मिल सकें ।
डाक बचत योजना का नाम | (NSC) National scheme certificate ( राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) |
विभाग | भारतीय डाक घर |
लाभार्थी | भारतीय लोग |
खाता प्रकार | बचत खाता |
न्यूनतम निवेश | 100 रूपये |
अधिकतम निवेश | कोई सीमा नहीं |
खाता खुलवाने की फीस | 500 रूपये |
कौन निवेश कर सकता हैं | कोई भी भारतीय |
अधिकारिक वेबसाईट | https://www.indiapost.gov.in/ |
Table of Contents
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र क्या हैं? | What is National scheme certificate (NSC)
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National scheme certificate ) यह एक डाक बचत योजना है जहां मात्र 5 वर्ष निवेश पर fixed रिटर्न मिलता हैं । इस योजना में न्यूनतम 100 रूपये से जितना चाहें उतना का निवेश कर सकते हैं । यहां निवेश करने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकते हैं ।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के विशेषताएं | National scheme certificate के विशेषताएं
- निवेशक डाक बचत योजना के NSC में न्युनतम 100 रूपये निवेश (invest) कर सकते हैं ।
- अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है ।
- टैक्स में 80 सी के तहत छूट मिलती हैं ।
- ब्याज 6- 8% तक मिल जाता हैं ।
- नेशनल स्कीम सर्टिफिकेट को 5 साल पहले बंद नही किया जा सकता हैं ।
- निवेशक (invester) NSC के खाता को गिरवी भी रख सकते हैं ।
NSC में कौन – कौन सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं ?
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (national scheme certificate) में निवेश कोई भी कर सकता हैं। सेविंग अकाउंट दो प्रकार से खोल सकते हैं व्यक्ति खाता या ज्वाइंट सेविंग 3 लोगों के लिए । खाता खुलवा सकते हैं ।
5 साल में कितना निवेश करें ताकि ज्यादा रिटर्न मिल सकें
NSC राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में आप 5 साल के लिए 10 लाख निवेश कर सकते हैं जिसमें आपकों 5 वर्ष पूरा होते ही लगभग 383000 रूपये ब्याज (intrest rate ) मिल जाता है। तो 5 वर्ष पूरा होते ही परिपक्वता पर 13,83000 रूपये तक रिटर्न मिल जाता हैं । आपकों बता दें की आप अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नही हैं ।
FAQ
Q. 1. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना क्या हैं?
उत्तर: राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र ( National scheme certificate) भारतीय डाक घर के डाक बचत योजना है जहां न्यूनतम 100 रूपये से निवेश कर अधिक रिटर्न देता हैं ।
Q.2. NSC Full form ?
उत्तर: National scheme certificate (NSC) .
Q.3. नेशनल स्कीम सर्टिफिकेट में ब्याज दर कितना मिलता हैं?
उत्तर: नेशनल स्कीम सर्टिफिकेट में ब्याज दर 6 -8 % तक मिल जाता हैं ।