LIC की जबरदस्त पॉलिसी प्लान जिसमें आप मात्र 135 रूपये प्रति निवेश करके 15 लाख रूपये का रिटर्न पा सकते हैं जी हां भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) के LIC New childern Money back पॉलिसी जो की अपने बच्चो के नाम से निवेश करके काफी ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं । आपको बता दें इस पॉलिसी में निवेश उन बच्चों के नाम से कर सकते हैं 0 से 12 वर्ष के अंदर हैं जहां आपके बच्चे को तीन बार मनी बैक 18 वर्ष , 20 वर्ष , 22 वर्ष के आयु में मिल जाता हैं ।
कितना पैसा निवेश करना होगा
भारतीय जीवन बीमा निगम के इस पॉलिसी प्लान के लिए आपको अपने बच्चे के नाम से 135 रूपये प्रति दिन के हिसाब से 4193 रूपये मासिक निवेश करना होगा । आपकों बता दें इस पॉलिसी में पॉलिसी प्रीमियम भुगतान त्रैमासिक , अर्धवार्षिक, वार्षिक मोड से भी कर सकते हैं । आपको लगभग 338000 रूपये 9 वर्ष में प्रीमियम भुगतान करना होगा ।
इस पॉलिसी में कितने सालों के लिए निवेश कर सकते हैं
LIC new children Money back पॉलिसी में आप अपने बच्चे के लिए पॉलिसी टर्म 25 वर्ष वाली चुनाव करना होगा ।
आपके बच्चे का रिस्क कवर भी मिलता हैं ?
आपकों बता दें इस पॉलिसी में बच्चे का रिस्क कवर किया जाता हैं पॉलिसी अवधी के दौरान किसी कारणवश मृत्यू हो जाती हैं तो बच्चे के नॉमिनी को 1270000 रूपये का क्लेम मिल जाता हैं ।
इन्हें भी पढ़ें : LIC की शानदार पॉलिसी प्लान मात्र 240 रूपये प्रति दिन निवेश कर पाएं 55 लाख का रिटर्न जानिए विस्तार से
पॉलिसी परिपक्वता लाभ कितना मिलेगा
आपकी बच्चे की आयु 25 साल होते ही पॉलिसी परिपक्वता हो जाती हैं परिपक्वता लाभ कुल 2140000 रूपये मिल जाता हैं । इस पॉलिसी में सेटलमेंट की सुविधा भी उपलब्ध हैं जिसके मदद से आपकों परिपक्वता लाभ इंस्टॉल में पैसा ले सकते हैं । आपकों बता दें आप मासिक , त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक अपने सुविधा अनुसार इंस्टालमेंट का चुनाव कर पैसा ले सकते हो ।