LIC micro bachat plan details in hindi , lic micro bachat plan 951 ,lic micro bachat plan details ,lic micro bachat plan review ,lic of india micro bachat plan , lic micro bachat plan hindi .
LIC micro bachat plan details in hindi : इस लेख में हम जानने वाले हैं LIC की माइक्रो बचत पॉलिसी बारें में जिसमें आप अधिक से अधिक 2 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से 15 वर्ष के बीच हैं आप अपने आयु सीमा के अनुसारपॉलिसी प्लान चुन सकते हैं । LIC micro bachat plan पॉलिसी में आप लगभग 900 रूपये प्रति महीना निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं
। अगर आप भी एलआइसी माइक्रो बचत पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आप lic micro bachat plan 951 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं । उदहारण सहित ।
Table of Contents
Key of features LIC micro bachat plan details in hindi
बीमा का नाम | LIC micro bachat 951 |
विभाग | भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life insurance corporation of India ) |
पॉलिसी टर्म | 10 वर्ष से 15 वर्ष |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
न्युनतम सम एश्योर्ड | 50000 रूपये |
अधिकतम सम एश्योर्ड | 200,000 रूपये |
बीमा प्रकार | माईक्रो बीमा |
न्युनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 55 वर्ष |
कैसे बीमा ले | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
LIC micro bachat plan क्या है ?
LIC bachat plan : यह बीमा नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग , व्यक्तिगत और रेगुलर प्रीमियम , जीवन बीमा पॉलिसी प्लान हैं । अर्थात : यह पॉलिसी शेयर बाजार से कोई लिंक नहीं होगा , लेकिन बाजार से जो भी फायदा होगा उसे आपकों भी कुछ हिस्सा में दिया जायेगा , इस पॉलिसी को व्यक्ति गत रुप से ले सकते हैं , आपकों रेगुलर प्रीमियम भुगतान करना होगा । साथ ही सेंविंग और सुरक्षा दोनों पॉलिसी धारक को दिया जाता हैं । पॉलिसी धारक की किसी कारणवश पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को फाइनेंशियल सहायता प्रदान किया जाता है ।
इन्हें भी पढ़ें : LIC धन रेखा पॉलिसी निवेश कर 28 लाख रिटर्न पाएं जानिए विस्तार से
LIC micro bachat plan eligibility criteria | LIC माइक्रो बचत पॉलिसी के लिए मापदंड
LIC bachat plan में निवेश करने के लिए निम्न मापदंड का होना जरूरी हैं :
- इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष । यानि आपकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच हैं तो आप LIC micro bachat plan में आसानी से निवेश कर सकते हैं ।
- इस पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड न्यूनतम 50000 रूपये तथा अधिकतम सम एश्योर्ड 200000 रूपये तक निवेश कर सकते हैं ।
- इस पॉलिसी में पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से 15 वर्ष हैं । आप अपने सुविधा अनुसार पॉलिसी टर्म का चुनाव कर सकते हैं ।
- प्रिमियम भुगतान टर्म वार्षिक, अर्धवार्षिक त्रैमासिक मासिक, आप अपने सुविधा अनुसार चयन कर सकते हैं ।
- अधिकतम परिपक्वता आयु 70 वर्ष होगा । यानि 70 साल की आयु सीमा तक पॉलिसी परिपक्वता हो जायेगा ।
LIC micro bachat plan death benefit | मृत्यू लाभ
LIC micro bachat plan में पॉलिसी अवधि के दौरान किसी कारणवश पॉलिसी धारक की मृत्यू हो जाती हैं तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को फाइनेंशियल सहायता प्रदान की जाती हैं ।
LIC micro bachat plan maturity benifit | परिपक्वता लाभ
LIC micro bachat plan Maturity benifit : जब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तब परिपक्वता लाभ में पॉलिसी धारक को एकमुश्त पैसा दिया जाता हैं । आपका जो भी सम एश्योर्ड जमा किए उसके साथ लॉयल्टी एडीशन बोनस भी मिल जाता है यानी आपकों लॉयल्टी एडीशन बोनस और जामा किए गए सम एश्योर्ड को मिलाकर दिया जाता हैं ।
इन्हें भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त पॉलिसी प्लान 5 साल निवेश कर 13 लाख तक रिटर्न पाएं
प्रीमियम भुगतान ऑप्शन
LIC micro bachat plan details in hindi में पॉलिसी प्रीमियम भुगतान करने के लिए विभिन्न भुगतान ऑप्शन दिए जाते हैं : वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक, आप अपने सुविधा अनुसार प्रिमियम भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं ।
LIC माइक्रो बचत पॉलिसी में पैसा कितना निवेश करें
LIC micro bachat plan में निवेश आप अपने सुविधा अनुसार प्रिमियम भूगतान मोड का चुनाव कर सकते हैं : वार्षिक, अर्धवार्षिक त्रैमासिक, मासिक ।
प्रीमियम भुगतान टर्म | प्रीमियम |
---|---|
वार्षिक | 9694 रूपये |
अर्धवार्षिक | 4898 रूपये |
त्रैमासिक | 2475 रूपये |
मासिक | 851 रूपये |
अगर आप LIC micro bachat plan details in hindi में मासिक प्रीमियम भुगतान मोड का चुनाव करते आपकों 28 रूपये प्रति दिन के हिसाब से प्रीमियम भुगतान करना होगा ।
Tax में छूट
इस पॉलिसी में टैक्स अधिनियम 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलेंगी । यानि आपकों इस पॉलिसी में किसी प्रकार कोई भी टैक्स नहीं लगेगा ।
रिवाइवल
अगर आप किसी कारणवश पॉलिसी बंद हो जाती है और आप 5 वर्ष के अंदर फिर से। पॉलिसी को चालु कराना चाहते हैं तो बकाया प्रीमियम राशि का भुगतान करके चालु करा सकते हैं ।
पॉलिसी लोन
एलआईसी माइक्रो बचत पॉलिसी में पॉलिसी लोन सुविधा भी उपलब्ध हैं । अगर आप चाहें तो पॉलिसी अवधी के 3 वर्ष बाद पॉलिसी लोन भी ले सकते हैं ।
Free look period
माइक्रो बचत पॉलिसी में फ्री लुक प्रियोड की सुविधा भी उपलब्ध हैं जहां आपकों 15 दिन की फ्री अनुभव करने का मौका मिलता हैं । उसके बाद आप पॉलिसी लेने का विचार बना सकते हैं ।
FAQ
Q.1. माइक्रो बचत पॉलिसी में कितना निवेश करना पड़ेगा ?
उत्तर : माइक्रो बचत पॉलिसी में प्रति दिन के हिसाब से 28 रूपये प्रीमियम देना पड़ेगा ।
Q.2. माइक्रो बचत पॉलिसी किस प्रकार की बीमा हैं ?
उत्तर : माइक्रो बचत पॉलिसी एक ऐसा बीमा पॉलिसी हैं जिसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड 50000 रूपये से अधिकतम सम एश्योर्ड 200000 रूपये निवेश कर सकते हैं ।
हमें उम्मीद है की आपकों LIC micro bachat plan details in hindi से संबन्धित जानकारी मिल गई होगी । इस पॉलिसी लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी LIC micro bachat plan Hindi में जानकारी मिल सकें । और हमारे साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर ज्वॉइन करें ।