LIC Jeevan Lakshya details in Hindi : LIC kanyadan policy details in hindi, LIC Jeevan Lakshya benifit, LIC Jeevan Lakshya eligibility , with Example.
LIC Jeevan Lakshya details in Hindi : क्या आप जानते हैं कि आप अपने बच्चे के नाम से भी LIC में निवेश (invest) कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं । आपकों बता दें LIC (life insurance corporation of India) की जबरदस्त पॉलिसी प्लान जिसका नाम हैं LIC Jeevan Lakshya policy plan जिसका पॉलिसी नंबर 933 हैं यह पॉलिसी एलआईसी की शानदार पॉलिसी प्लानों में से एक हैं । इस पॉलिसी प्लान को LIC कन्यादान पॉलिसी योजना के नाम से भी जानते हैं । इस पॉलिसी में न्यूनतम निवेश 100000 रूपये तथा अधिकतम निवेश की कोई सीमा नही हैं ।
अगर आप भी इस पॉलिसी प्लान में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आपकों LIC Jeevan Lakshya details in hindi संबंधित सटिक जानकारी ले सकते हैं उदहारण सहित समझें ।
Table of Contents
Features of key LIC Jeevan Lakshya details in hindi
बीमा का नाम | जीवन लक्ष्य योजना ( Jeevan Lakshya policy 933 ) |
विभाग | भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life insurance corporation of India) |
न्युनतम सम एश्योर्ड | 100000 रूपये |
अधिकतम सम एश्योर्ड | कोई सीमा नहीं |
न्युनतम आयु सीमा | 18वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 50 वर्ष |
पॉलिसी टर्म | 13 साल से 25 साल |
अधिकतम परिपक्वता आयु | 65 वर्ष |
जीवन लक्ष्य बीमा क्या हैं? | कन्यादान योजना क्या है?
जीवन लक्ष्य पॉलिसी योजना नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, व्यक्ति गत जीवन बीमा पॉलिसी प्लान हैं , अर्थात: यह बीमा शेयर बाजार से कोई लिंक नही है , लेकीन बाजार से मिलने वालें मुनाफा को साझा करेंगी , एक व्यक्ति गत जीवन बीमा पॉलिसी प्लान हैं । यह पॉलिसी प्लान पॉलिसी धारक को बचत और सुरक्षा दोनों प्रदान करता हैं । पॉलिसी धारक की किसी कारणवश मृत्यू होने पर पॉलिसी धारक के नॉमिनी को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता हैं ।
इन्हें पढ़ें : LIC Dhan Rekha policy plan in hindi जानिए विस्तार से
LIC Jeevan Lakshya Eligibility criteria | जीवन लक्ष्य पात्रता मानदंड
LIC jeevan lakshaya eligibility criteria : आइए जानते हैं आखिर जीवन लक्ष्य पॉलिसी में कौन – कौन निवेश कर सकते हैं :
- आप एलआईसी के जीवन लक्ष्य पॉलिसी प्लान में निवेश न्यूनतम 100000 रूपये तथा अधिकतम निवेश की कोई सीमा नही है आप जितना चाहें उतना का निवेश कर सकते हैं ।
- इस पॉलिसी प्लान के लिए पॉलिसी टर्म 13 वर्ष से 25 वर्ष हैं अर्थात्: आप इस पॉलिसी में निवेश 13 साल से 25 साल तक के लिए कर सकते हैं ।
- जीवन लक्ष्य पॉलिसी प्लान में आपकों प्रीमियम भुगतान में 3 साल तक का छुट मिलता हैं । यानि अगर आप 25 sl वाली पॉलिसी टर्म में निवेश करते हैं तो आपकों सिर्फ 22 साल तक ही प्रीमियम भुगतान कर्ण होगा ।
- इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक की कम से कम उम्र 8 साल एवं अधिकतम उम्र 50 साल से अधिक नहीं होने चाहिए ।
- इस पॉलिसी के लिए अधिकतम परिपक्वता उम्र 65 साल तक होगी ।
LIC Jeevan Lakshya policy Plan with Example | LIC जीवन लक्ष्य में निवेश कितना करें उदहारण सहित
LIC Jeevan Lakshya policy Plan with Example: क्या आप भी LIC Jeevan Lakshya 933 पॉलिसी प्लान में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप निवेश करने से पुर्व LIC Jeevan Lakshya policy को example द्वारा अच्छे से जानकारी लें : आइए जानते हैं : मान लीजिए आपकी उम्र 18 साल है और आप जीवन लक्ष्य में 10 लाख का सम एश्योर्ड लेना चाहते हैं 25 सालों के लिए यानि पॉलिसी टर्म 25 साल है जिसमें आपकों 22 साल तक ही प्रीमियम देना पड़ेगा ।
इन्हें भी पढ़ें : LIC माइक्रो बचत पॉलिसी निवेश कर अधिक रिटर्न पाएं जानिए विस्तार से
कितना पैसा देना होगा ?
LIC Jeevan Lakshya policy plan में निवेश करने के चार मोड उपलब्ध हैं आप अपने सुविधा अनुसार प्रिमियम भूगतान मोड का चुनाव कर सकते हैं ।
प्रीमियम भुगतान मोड | प्रीमियम (जीएसटी शामिल) |
---|---|
वार्षिक | 39385 /- |
अर्धवार्षिक | 19909 /- |
तिमाही | 10063/- |
मासिक | 3354/- |
LIC Jeevan Lakshya policy maturity Benifit | जीवन लक्ष्य परिपक्वता लाभ
LIC Jeevan Lakshya policy maturity Benifit : आइए जानते हैं पॉलिसी परिपक्वता होने पर पॉलिसी धारक को कितना रिटर्न में मिलेगा : हमारे केस में हमने पॉलिसी टर्म 25 वर्ष वाली चुने हैं तो पॉलिसी परिपक्वता होते ही सम एश्योर्ड तो मिलेगा ही मिलेगा साथ में फाइनल एडिशनल बोनस और reversionary बोनस मिलता हैं । ( Sum assured+ Simple Reversionary bonuses + Final Additional bonus = Maturity benifit) ( 10,00,000 + 450,000 + 1150,000 = 26,00,000 रूपये पॉलिसी परिपक्वता लाभ मिल जतहैं हैं ।
इन्हें भी पढ़ें: टाटा एआईजी कार बीमा 80% प्रिमियम छुट मिलेगी , जानिए विस्तार से
LIC Jeevan Lakshya policy death benefit | मृत्यू लाभ
LIC Jeevan Lakshya policy death benefit : आइए जानते हैं पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो मान लिजिए पॉलिसी धारक की पॉलिसी शुरू होने के 12 साल बाद मृत्यु हो जाती है तब लिए गए सम एश्योर्ड और Simple Reversionary बोनस मिल जाता हैं एडिशनल बोनस नही मिलता हैं पॉलिसी अवधी के 14 वें साल से मिलना शुरू होता हैं । 1000000 + 598000 = 1598000 रूपये पॉलिसी धारक के नॉमिनी को मिल जाता हैं ।
इन्हें भी पढ़ें: एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान जानिए विस्तार से
LIC जीवन लक्ष्य योजना सेटेलमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध हैं
LIC Jeevan Lakshya details in hindi: जीवन लक्ष्य बीमा योजना में मृत्यु लाभ में सेटलमेंट सुविधा भी उपलब्ध हैं नॉमिनी मृत्यु लाभ को इंस्टालमेंट में ले सकता हैं जैसे : मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक आप अपने सुविधा अनुसार इंस्टालमेंट का चयन कर सकते हैं ।
Grace period
LIC Jeevan Lakshya policy में ग्रेस preiod भी उपलब्ध है । यानी प्रीमियम भुगतान करने के लिए समय मिलता हैं वार्षिक, अर्धवार्षिक त्रैमासिक प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का एक्स्ट्रा समय भुगतान करने के लिए मिलता हैं । मासिक प्रीमियम भुगतान मोड के लिए 15 दिन का एक्स्ट्रा प्रीमियम भुगतान के लिए समय मिलता हैं ।
Revival
LIC jeevan lakshaya 933 में रिवाइवल सुविधा भी उपलब्ध है । पॉलिसी धारक किसी कारणवश प्रीमियम भुगतान नहीं कर पाते है लेकिन 5 साल के अंदर फिर से पॉलिसी को शुरू करना चाहते हैं तो बकाया प्रीमियम भुगतान करके शुरू कर सकते हैं ।
LIC Jeevan Lakshya policy surrender | पॉलिसी सरेंडर
LIC Jeevan Lakshya policy surrender : जीवन लक्ष्य पॉलिसी में सरेंडर सुविधा भी उपलब्ध हैं पॉलिसी शुरू होने के 2 वृष बाद पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं ।
पॉलिसी लोन
इस पॉलिसी प्लान में लोन सुविधा भी उपलब्ध है आप पॉलिसी शुरू होने के 2 वर्ष बाद लोन भी ले सकते हैं ।
Q.1. कन्यादान योजना क्या है?
उत्तर: LIC जीवन लक्ष्य बीमा योजना को ही कन्यादान योजना कहते हैं । कन्यादान योजना इसलिए कहते हैं क्योंकी इस पॉलिसी में निवेश करके पॉलिसी धारक बेटी के शादी के वक्त अच्छा रिटर्न पा सकता हैं ।
Q.2. LIC जीवन लक्ष्य योजना में कितना निवेश कर सकते हैं?
उत्तर: एलआईसी जीवन लक्ष्य बीमा योजना में न्यूनतम 100000 रूपये तथा अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नही हैं आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं ।
हमें उम्मीद है की आपकों LIC Jeevan Lakshya details in Hindi संबंधित जानकारी मिल गया होगा । ऐसी सुपरहिट पॉलिसी प्लान के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया माध्यम से जरूर ज्वॉइन करें । साथ ही अपने दोस्तों में LIC Jeevan Lakshya details in hindi को शेयर जरुर करें । नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करें ।