lic dhan rekha plan details in hindi , lic dhan rekha plan in hindi ,lic dhan rekha plan details in hindi ,lic dhan rekha plan review ,lic dhan rekha plan 863 in hindi ,lic dhan rekha plan image ( परिपक्वता लाभ , सम एश्योर्ड )
LIC Dhan Rekha plan details in hindi : जैसा की आप सब जानते है की LIC अपने ग्राहकों के लिए नया पॉलिसी योजना ले के आते रहता है ताकि पॉलिसी धारक अपने पसंद के अनुसार निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकें इस लेख में हम बात करने वाले दिसम्बर 2021 में लागू की गई एलआईसी के dhan rekha policy के बारे में जिसका प्लान नंबर 863 हैं । जहां अपने ग्राहकों को जीवन बीमा के कवर के साथ – साथ अच्छे पैसा कमाने की मौका भी देता हैं । LIC Dhan Rekha plan 863 नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसपेटिंग , व्यक्ति गत , सेविंग जीवन बीमा पॉलिसी है जिसमें बचत और सुरक्षा दोनों पॉलिसी धारक को बीमा द्वारा प्रदान किया जाता हैं । धन रेखा पॉलिसी पॉलिसी में आपकों पॉलिसी टर्म से कम प्रीमियम देना पड़ता हैं ।
पॉलिसी लेने के 6वें वर्ष से guranteed addition बोनस भी मिलना शुरू हो जाता हैं । पॉलिसी अवधी के दौरान ही मनी बैक भी मिलता हैं जो काफी ज्यादा होता हैं । अगर आप भी dhan rekha plan 863 में निवेश (invest) करना चाहते हैं तो आप इस लेख से ब्यौरा ले सकते हैं । आपको इस लेख में LIC धन रेखा पॉलिसी में कितना निवेश करने से कितना रिटर्न मिलेगा Example द्वारा जानकारी ले सकते हैं ।
Table of Contents
Features of LIC Dhan Rekha plan details in hindi
बीमा का नाम | धन रेखा प्लान 863 (LIC Dhan Rekha plan details in hindi) |
विभाग | भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life insurance corporation of India) |
पॉलिसी टर्म | 20 वर्ष , 30 वर्ष , 40 वर्ष |
न्युनतम सम एश्योर्ड | 100000 रूपये |
अधिकतम सम एश्योर्ड | कोई सीमा नहीं |
प्रीमियम भुगतान टर्म | लिमिटेड प्रीमियम टर्म |
आयु सीमा | न्युनतम आयु सीमा : 90 दिन के बच्चे से , अधिकतम आयु सीमा : 60 वर्ष |
परिपक्वता आयु सीमा | 75 वर्ष |
अधिकारिक वेबसाईट | https://licindia.in |
LIC धन रेखा पॉलिसी क्या हैं ? | LIC dhan Rekha plan 863
LIC धन रेखा पॉलिसी नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग व्यक्ति गत, जीवन बीमा , सेविंग प्लान हैं । जो सुरक्षा और बचत दोनों देने की गारंटी देता हैं । अर्थात: धन रेखा पॉलिसी शेयर बाजार से कोई लिंक नही है, शेयर बाजार के उतार चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं , यह एक व्यक्ति गत प्लान , सेविंग , जीवन बीमा पॉलिसी हैं । इस पॉलिसी में निवेश 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल के लोग आसानी से कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें : ग्राम सुरक्षा बीमा में निवेश पाएं अधिक रिटर्न
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में कौन – कौन निवेश कर सकते हैं | LIC Dhan Rekha plan eligibility criteria
- इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक की आयु सीमा न्युनतम 90 दिन के बच्चे से 60 वर्ष के लोग निवेश कर सकते हैं ।
- इस पॉलिसी में निवेश 200000 रूपये से आप जितना चाहें उतना कर सकते हैं ।
- सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड का चुनाव कर सकते हैं । सिंगल प्रीमियम में आप पुरा प्रीमियम भुगतान कर पॉलिसी ले सकते हैं । लिमटेड पॉलिसी में आपकों पॉलिसी टर्म से कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता हैं ।
पारिपक्वता लाभ (LIC Dhan Rekha plan 863 maturity benifit )
मान लीजिए की आपकी उम्र जो हैं 25 वर्ष है तो आप LIC के धन रेखा पॉलिसी प्लान में सम एश्योर्ड 10 लाख निवेश करना चाहते हैं और आप 30 वर्ष वाली पॉलिसी टर्म चुनें हैं और आप लिमिटेड प्रिमियम भुगतान की ऑप्शन को चुनें है तो आपकों केवल 15 वर्ष तक ही पॉलिसी प्रीमियम भुगतान करना होगा बाकि 15 वर्ष आपको प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा । परिपक्वता अवधी 55 वर्ष बाद आपकों परिपक्वता लाभ मिलेगा । जिसमें आपकों परिपक्वता लाभ तो मिलेंगी ही मिलेंगी उसके साथ Guranteed एडीशन बोनस भी जुड़ेगी , साथ ही मनी बैक साथ परिपक्वता मिलेगा ।
LIC Dhan Rekha plan survival benifit ( मनी बैक )
LIC dhan rekha policy plan में मिलने वालें पॉलिसी प्लान को ही money back बोल सकते हैं । आइए जानते है LIC Dhan Rekha policy plan में money back कब – कब मिलता हैं :
- अगर आप 20 वर्ष की पॉलिसी टर्म लिए है तो आपकों पॉलिसी समय के 10 वें , 15 वें वर्ष में सम एश्योर्ड का 10 % मिलता हैं ।
- अगर आप 30 वर्ष वाली पॉलिसी टर्म का चुनाव किए है तो आपकों पॉलिसी समय के 15 वें , 20वें, और 25 वें वर्ष में सम एश्योर्ड का 15% पैसा मिल जाता हैं ।
- अगर आप पॉलिसी टर्म 40 वर्ष का चुनाव किए हैं तो आपकों पॉलिसी समय के 20वें, 25वें और 30वें , 35 वें वर्ष में सम एश्योर्ड के 20% पैसा मिलेगा ।
चलिए देखते हैं हमें कितना मनी बैक मिलेगा हमारे केस में हम 30 वर्ष वाली पॉलिसी टर्म को लिए हैं तो हमें मनी बैक सम एश्योर्ड का 15% तक मिलेगा 15 वें वर्ष , 20 वें वर्ष ,25 वें वर्ष में हमनें पॉलिसी में सम एश्योर्ड 10 लाख लिए हैं तो मनी बैक 150000 × 3 = 450000 रूपये मनी बैक मिल जाता है ।
LIC Dhan Rekha plan 863 Guranteed addition bonus benifit ( LIC धन रेखा पॉलिसी में Guranteed Addition बोनस )
LIC Dhan Rekha plan में पॉलिसी लेने के 6वें वर्ष से सम एश्योर्ड के प्रति 1000 में Guranteed एडिशनल बोनस मिलना शुरू हो जाता हैं आईए जानते हैं कितना Guranteed एडिशनल बोनस मिल जायेगा :
- पॉलिसी अवधी के 6 वें वर्ष से 20 वें वर्ष तक सम एश्योर्ड के प्रति 1000 रूपये में 50 रूपये हर वर्ष मिलता है।
- पॉलिसी अवधी के 21 वें वर्ष से 30 वें वर्ष तक सम एश्योर्ड के प्रति 1000 रूपये हर वर्ष 55 रूपये मिलता हैं ।
- पॉलिसी अवधी के 31 वें और 40वें वर्ष तक सम एश्योर्ड के प्रति 1000 रूपये में 60 रूपये मिलता हैं ।
आईए जानते है उदहारण द्वारा हमें कितना मिलेगा Guranteed एडिशनल बोनस हमारा पॉलिसी टर्म 30 वर्ष की है और हमनें 10 लाख वाली सम एश्योर्ड को लिए है तो हमारा बोनस पॉलिसी अवधी के 6 वें वर्ष से 20 वें वर्ष तक 50 रूपये मिलता हैं । यानी 10 लाख में 1000 × 50 = 50000 रूपये प्रति वर्ष मिलेगा तो 15 वर्ष का देखते हैं : 50000 × 15 = 750000 रूपये कुल 15 वर्ष का मिलेगा अब देखते बचे 21 वें से 30 वे वर्ष तक का बोनस तो प्रति 1000 रूपये में 55 रूपये मिलता हैं : 1000 ×55 = 55000 रूपये प्रति वर्ष मिलता हैं तो 10 वर्ष देखें तो 55000 × 10 = 550000 रूपये Guranteed एडिशनल बोनस मिल जाता हैं । अगर हम कुल Guranteed एडिशनल बोनस देखें तो 750000 + 550000 = 1400000 रूपये Guranteed एडिशनल बोनस मिल जाता हैं ।
LIC धन रेखा पॉलिसी पॉलिसी की कुल परिपक्वता लाभ
LIC धन रेखा पॉलिसी में पॉलिसी मैच्योरिटी होते ही पॉलिसी धारक को पैसा मिल जाता हैं आईए जानते है हमें कितना परिपक्वता लाभ ( Maturity benifit ) मिल जाएंगा :
सम एश्योर्ड | 10,00,000 रूपये |
मनी बैक ( Survival Benifit ) | 4,50,000 रूपये |
Guranteed एडिशनल बोनस | 14,00,000 रूपये |
कुल परिपक्वता लाभ | 28,50,000 रूपये |
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में हमें कुल 2850,000 रूपये पॉलिसी परिपक्वता पर पैसा मिल जाती हैं ।
धन रेखा मृत्यु लाभ ( dhan rekha Death Benifit )
धन रेखा मृत्यू लाभ : पॉलिसी धारक की किसी कारणवश पॉलिसी अवधी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो क्या लाभ मिलेगा आईए जानते हैं : मान लेते पॉलिसी धारक की मृत्यु 9 वर्ष में हो जाती हैं तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को सम एश्योर्ड 125% के साथ – साथ जो भी Survival Benifit होगा Guranteed बोनस होगा जितना भी होगा वह मिलेगा : सम एश्योर्ड का 1250000 रूपये Guranteed एडिशनल बोनस 50000 × 4 = 200,000 रूपये कुल मृत्यु लाभ : 14,50,000 रूपये मिल जाता हैं । हमारे केस में हमने 30 वर्ष वाली पॉलिसी टर्म को चुनें हैं तो हमें 15 वर्ष बाद मनी बैक मिलना शुरू होता हैं । तो यहां 9 वर्ष की अवधी में पॉलिसी धारक की मृत्यू होने पर मनी बैक नही मिलेगा ।
इन्हें भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम सिर्फ 5 साल निवेश करके 13 लाख रिटर्न पाएं
LIC धन रेखा में प्रीमियम भुगतान कितना करना होगा (LIC Dhan Rekha plan details in hindi )
LIC Dhan Rekha policy plan में प्रीमियम भुगतान करने के लिए 4 ऑप्शन मिलता हैं आप अपने सुविधा अनुसार चयन कर सकते हैं , वार्षिक , अर्धवार्षिक , त्रैमासिक, मासिक : GST भी शामिल है :
वार्षिक | 72607 रूपये |
अर्धवार्षिक | 36689 रूपये |
त्रैमासिक | 18538 रूपये |
मासिक | 6179 रूपये |
रिवाइवल सुविधा ( LIC Dhan Rekha policy Revival Benifit)
LIC Dhan rekha policy में पॉलिसी धारक को रिवाइवल सुविधा भी मिल जाता है यानी आप किसी कारण वश प्रीमियम भुगतान कुछ वर्ष तक नहीं करते हैं तो 5 वर्ष के अंदर बकाया प्रिमियम को भुगतान करके पॉलिसी चालू कर सकते हैं ।
लोन सुविधा
धन रेखा पॉलिसी में लोन सुविधा भी उपलब्ध हैं । अगर आप चाहें तो पॉलिसी समय के 5 वर्ष बाद पॉलिसी से लोन भी ले सकते हैं ।
FAQ
🔥Q.1. धन रेखा पॉलिसी क्या हैं ?
उत्तर: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा लागू किया गया एक बीमा योजना हैं जहां 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 वर्ष के लोग तक आसानी से निवेश कर सकते हैं । आपकों बता दें इस पॉलिसी को 13 दिसंबर 2021 को लागू किया गया था ।
🔥Q.2. एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में कितना पैसा निवेश कर सकते हैं ?
उत्तर : एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में निवेश न्यूनतम 2 लाख तथा अधिकतम की कोई सीमा नही है आप जितना चाहें उतना का निवेश कर सकते हैं ।
🔥Q.3. लिमिटेड प्रिमियम भुगतान क्या हैं ?
उत्तर: लिमिटेड प्रिमियम भुगतान में पॉलिसी धारक को प्रीमियम आधा भरना होता है । यानि आप 30 वर्ष वाली पॉलिसी टर्म वाली प्लान को लेते हैं तो आपकों सिर्फ 15 वर्ष तक ही प्रीमियम भुगतान करना होगा ।
हमें उम्मीद हैं कि आपकों LIC Dhan Rekha plan details in hindi संबंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी । इस लेख को अपने दोस्तों में सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें । इस लेख में सुधार हेतु नीचे कॉमेंट जरूर करें । धन्यवाद ( LIC Dhan Rekha plan details in hindi )