LIC Bima Jyoti Plan in hindi (Plan- 860 ) |LIC जीवन ज्योति बीमा योजना 860 ,lic bima jyoti review ,lic bima jyoti benefits , LIC Bima Jyoti policy eligibility .
LIC Bima Jyoti Plan in hindi (Plan- 860 ) : यह भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) शानदार एंडोवमेंट एश्योरेंस (Endowment Assurance) पॉलिसी प्लानों में से एक जिसका पॉलिसी प्लान नंबर 860 हैं । इस पॉलिसी प्लान में 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 वर्ष लोगों तक निवेश आसानी से कर सकते हैं । आपकों बता दें इस पॉलिसी में पॉलिसी टर्म 15 वर्ष से 20 वर्ष हैं यानी इस पॉलिसी में 15 साल से 20 साल के बीच पॉलिसी धारक निवेश कर सकते हैं । L
IC Bima Jyoti policy plan में न्युनतम 100000 रूपये निवेश करना ही पड़ेगा तथा अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं हैं । अगर आप भी LIC Bima Jyoti Plan 860 में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं । आपकों बता दें आप हमारे द्वारा लिखें गए लेख में LIC Bima Jyoti 860 को उदहारण सहित समझ सकते हैं । ध्यान रखें : अगर आप LIC बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो पॉलिसी संबंधित पुरी जानकारी लें उसके बाद ही पॉलिसी में पैसा निवेश करें ।
Table of Contents
Key Of features LIC Bima Jyoti Plan in hindi ( Plan – 860 )
पॉलिसी का नाम | बीमा ज्योति (Bima Jyoti Plan 860 ) |
पॉलिसी विभाग | भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life insurance corporation of India) |
न्युनतम सम एश्योर्ड | 100000 रूपये |
अधिकतम सम एश्योर्ड | कोई सीमा नहीं |
पॉलिसी टर्म | 15 वर्ष से 20 वर्ष |
Guranteed एडिशनल बोनस | 50 रूपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड पर |
न्युनतम आयु सीमा | 90 दिन का बच्चा |
अधिकतम आयु सीमा | 60 वर्ष |
न्युनतम परिपक्वता आयु सीमा (minimium maturity Age) | 18 वर्ष |
अधिकतम परिपक्वता आयु (Maximium Maturity Age ) | 75 वर्ष |
पॉलिसी कैसे खरीदें | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
LIC बीमा ज्योति पॉलिसी क्या हैं ? | What is Bima Jyoti policy ?
LIC बीमा ज्योति पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्ति गत , जीवन बीमा , सेविंग बीमा प्लान हैं । अर्थात: नॉन लिंक्ड : शेयर बाजार से लिंक नहीं है , नॉन पार्टिसिपेटिंग : यानी शेयर बाजार के उतार चढ़ाव किसी प्रकार की कोई भी बोनस में प्रभाव नहीं पड़ता हैं , व्यक्ति गत प्लान है ,जीवन बीमा और सेविंग प्लान हैं ।
यह अपने पॉलिसी धारकों को सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करता हैं । पॉलिसी धारक की किसी कारणवश पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती हैं तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता हैं । इस पॉलिसी प्लान में पॉलिसी धारक को guranteed एडिसन बोनस भी मिलता हैं । यह पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें : LIC धन रेखा पॉलिसी प्लान 868 जानिए विस्तार से
LIC बीमा ज्योति पॉलिसी के मानदंड |LIC Bima Jyoti policy eligibility criteria
LIC Bima Jyoti Plan eligibility : आइये जानते हैं बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान में निवेश करने के लिए क्या मानदंड ( eligibility) hona चाहिए :
- इस पॉलिसी प्लान में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक की आयु 90 दिन से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए । यानी 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 वर्ष व्यक्ति या महिलाएं इस पॉलिसी में निवेश आसानी से कर सकते हैं ।
- इस पॉलिसी प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड 100000 रूपये तथा अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नही नही है । यानी आप इस पॉलिसी में कम से कम 100000 रूपये का निवेश कर सकते हो और अधिकतम निवेश आप जितना चाहें उतना का निवेश कर सकते हैं ।
- न्युनतम परिपक्वता आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम परिपक्वता आयु सीमा 75 वर्ष में होगी । यानी इस पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे के लिए और 60 वर्ष से कम आयु के कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकता हैं।
- इस पॉलिसी प्लान टर्म से 5 वर्ष कम प्रीमियम देना पड़ता हैं । यानी अगर आप पॉलिसी टर्म 20 वर्ष का लेते हैं तो आपकों 15 वर्ष तक ही प्रीमियम देना पड़ेगा ।
- इस पॉलिसी प्लान में निवेश महिलाएं एवं पुरुष दोनों निवेश कर सकते हैं ।
LIC Bima Jyoti policy plan with Example | LIC बीमा ज्योति पॉलिसी उदहारण सहित
LIC Bima Jyoti policy plan with Example : आइए LIC बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान को उदाहरण द्वारा समझते हैं बिल्कुल सटिक तरीके से : मान लेते है आपकी आयु 25 वर्ष हैं और आप LIC Bima Jyoti policy plan में निवेश 1000000 रूपये करना चाहते हैं ,पॉलिसी टर्म 20 वर्ष वाली लेना चाहते हैं तो पॉलिसी टर्म का सिर्फ 15 वर्ष ही निवेश करना पड़ेगा । आईए जानते है आखिर हमें प्रीमियम कितना देना पड़ेगा :
इन्हें भी पढ़ें : LIC माइक्रो बचत पॉलिसी में निवेश कर पाएं शानदार रिटर्न जानिए कैसे
LIC Bima Jyoti policy Plan Premium chart
प्रीमियम भुगतान मोड | पॉलिसी का पहला वर्ष प्रीमियम GST सहित | पॉलिसी का दुसरा वर्ष का प्रीमियम GST सहित |
---|---|---|
वार्षिक | 71602 /- | 70308/- |
अर्धवार्षिक | 36198 /- | 35544/- |
त्रैमासिक | 18297/- | 17967/- |
मासिक | 6099/- | 5989/- |
Guranteed addition bonus | Guranteed एडीशन बोनस
इस पॉलिसी में Guranteed एडीशन बोनस 50 रूपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड में मिलता हैं । 10 लाख में एक साल का बोनस 50000 रूपये होता हैं तो हमने पॉलिसी टर्म 20 साल का लिया हैं तो 20 × 50000 = 10,00,000 रूपये Guranteed एडीशन बोनस मिल जाता हैं ।
इन्हें भी पढ़ें : ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी योजना 2022 जानिए विस्तार से
बीमा ज्योति पारिपक्वता लाभ | Bima Jyoti Plan maturity benifit
LIC बीमा ज्योति पॉलिसी को 20 वर्ष पूरा होते ही परिपक्वता हो जाता है तब सम एश्योर्ड और Guranteed एडिशन बोनस को दोनों को मिलाकर परिपक्वता लाभ मिल जाता हैं । सम एश्योर्ड 10,00,000 रूपये और 10,00,000 रूपये बोनस यानी परिपक्वता लाभ कुल 20,00,000 रूपये मिल जाता हैं ।
सेटलमेंट ऑप्शन ( मैच्योरिटी लाभ )
LIC Bima Jyoti policy में पारिपक्वता लाभ को सेटलमेंट की सुविधा भी उपलब्ध हैं यानी आप परिपक्वता लाभ को इंस्टालमेंट में ले सकते हैं जैसे :
इंस्टालमेंट | न्युनतम इंस्टालमेंट |
---|---|
मासिक | 5000 /- |
त्रैमासिक | 15,000/- |
अर्धवार्षिक | 25,000/- |
वार्षिक | 50,000 /- |
LIC Bima Jyoti Plan death benefit | बीमा ज्योति मृत्यु लाभ
LIC Bima Jyoti policy plan में कुछ वर्ष निवेश करने के बाद पॉलिसी धारक की किसी कारणवश मृत्यू हों जाएं तो : आइए जानते हैं उदाहरण सहित: मान लेते हैं पॉलिसी धारक की पॉलिसी शुरू होने के 10 साल बाद किसी कारणवश मृत्यू हो जाती हैं तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को सम एश्योर्ड का 125% तो मिलेगा ही मिलेगा 10 साल का Guranteed एडीशन बोनस जितना भी बनता हैं तो ओ भी मिलेगा । सम एश्योर्ड : 12,50,000 तथा guranteed एडिशन बोनस : 500000 रूपये कुल मृत्यु लाभ देखें तो 17,50,000 रूपये पॉलिसी धारक के नॉमिनी को मिल जाता हैं ।
LIC Bima Jyoti policy rider benifit | बीमा ज्योति पॉलिसी राइडर बेनिफिट
LIC Bima Jyoti Plan in hindi : बीमा ज्योति पॉलिसी में राइडर बेनिफिट की सुविधा भी उपलब्ध जिन्हे पॉलिसी धारक को लेने के लिए प्रीमियम अलग से भुगतान करना पड़ता हैं ।
- LIC accidental death and disability benefits riders
- LIC accidental Benifit
- LIC new Term Assurance riders
- LIC New critical illnesses benifit riders
- LIC Premium waviour Benifit riders .
LIC Bima Jyoti policy revival | LIC बीमा ज्योति पॉलिसी रिवाइवल
बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान में रिवाइवल सुविधा भी उपलव हैं । अगर पॉलिसी धारक किसी कारणवश पॉलिसी प्रीमियम भुगतान नहीं कर पाने के स्थिति में पॉलिसी धारक पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकता हैं बशर्ते बाकि प्रिमियम को भुगतान कर चालु करा सकते हैं ।
Bima Jyoti policy surrender | बीमा ज्योति सरेंडर
बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान 860 में सरेंडर सुविधा भी उपलब्ध हैं जिसमें पॉलिसी शुरू होने के 2 वर्ष बाद पॉलिसी धारक पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं ।
पॉलिसी लोन
इस पॉलिसी प्लान में लोन सुविधा भी उपलब्ध हैं । पॉलिसी शुरू होने के 2 साल बाद पॉलिसी धारक लोन सुविधा का लाभ उठा सकता हैं ।
बीमा ज्योति टैक्स
LIC Bima Jyoti Plan in hindi: LIC बीमा ज्योति पॉलिसी में टैक्स अधिनियम 80सी के तहत टैक्स में छुट दिया जाता हैं ।
FAQ
Q.1. एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान क्या हैं?
उत्तर: LIC बीमा ज्योति पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्ति गत , जीवन बीमा , सेविंग बीमा प्लान हैं । अर्थात: नॉन लिंक्ड : शेयर बाजार से लिंक नहीं है , नॉन पार्टिसिपेटिंग : यानी शेयर बाजार के उतार चढ़ाव किसी प्रकार की कोई भी बोनस में प्रभाव नहीं पड़ता हैं , व्यक्ति गत प्लान है ,जीवन बीमा और सेविंग प्लान हैं । यह अपने पॉलिसी धारकों को सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करता हैं । पॉलिसी धारक की किसी कारणवश पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती हैं तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता हैं । इस पॉलिसी प्लान में पॉलिसी धारक को guranteed एडिसन बोनस भी मिलता हैं । यह पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं ।
Q.2. बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान में कौन -कौन निवेश कर सकते हैं?
उत्तर : इस बीमा ज्योति पॉलिसी प्लान 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल के पुरूष तक निवेश कर सकते हैं।
हमें उम्मीद हैं की आपकों LIC Bima Jyoti Plan in hindi अच्छी तरह से समझ आ गया होगा ।आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि वे भी LIC Bima Jyoti में निवेश सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकें । साथ ही अपना कॉमेंट जरूर लिखें । साथ ही हमारे साथ सोशल मीडिया पर जरुर ज्वॉइन करें ।