LIC Best policy plan 2022 : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) अगर आप भी LIC के Best policy plan का इंतजार कर रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको बता दूं आप मात्र 130 रूपये प्रति बचत करके लगभग 5100000 रूपये तक रिटर्न में पा सकते हैं जी हां दोस्तों LIC के Endowment Plan जिसका पॉलिसी नंबर 914 हैं । इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक आयु न्यूनतम 8 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अगर आपकी आयु 8 वर्ष से 55 वर्ष के बीच हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं । आईए जानते कैसे मिलेगी 51 लाख रूपये का रिटर्न ।
आइए जानते उदहारण द्वारा (With example)
मान लिजिए आप LIC के Endowment Plan में निवेश करना चाहते हैं, आपकी आयु 18 वर्ष है , और आप पॉलिसी टर्म 15 लाख वाली लेते हैं आपकों बता दे आपकों एक ही बार में 15 लाख का निवेश नहीं करना हैं । जब आपकी परिपक्वता हो जाती हैं तो आपको 51 लाख मिलता हैं , आपकों 130 रूपये प्रति दिन के हिसाब से निवेश करना होगा । आपको पूरे पॉलिसी टर्म में 1381265 रूपये कुल प्रीमियम देना होगा ।
आइए जानते हैं कुल रिटर्न कितना मिलेगा
आईए जानते हैं पॉलिसी परिपक्वता होने पर कितना रिटर्न मिलेगा ? आपको बता दे पॉलिसी परिपक्वता होने पर आपको कुल 5130000 रूपये मिल जाता हैं इसमें आपकों 15 लाख जमा किया हुआ तो मिलेगा ही मिलेगा, बोनस 1980000 रूपये , FAB ( Final Additional bonas ) 1650000 रूपये मिल जाता हैं कुल रिटर्न देखें तो 5130000 रूपये परिपक्वता मिल जाता हैं ।
इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए LIC एजेंट या LIC के ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं।