LIC Best Plan 2022 : भारतीय जीवन बीमा निगम की शानदार पॉलिसी जो भी 2022 में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी जिसमें पॉलिसी धारक सिर्फ 240 रूपये प्रति दिन के हिसाब से निवेश कर रिटर्न में 55 लाख रूपये तक पा सकते हैं आपको भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life insurance corporation of India) के धन रेखा पॉलिसी ( Dhan Rekha policy ) में निवेश करने की बात किया जा रहा हैं । जहां आपकों लिमिटेड प्रिमियम भुगतान वाली ऑप्शन को चुनना होगा । अगर आपकी उम्र 25 साल हैं तो धन रेखा पॉलिसी में 2022 से निवेश करना शुरू करें और रिटर्न में पाएं 55,50,000 रूपये तक पाएं ।
कितना पैसा निवेश करें ?
धन रेखा के पॉलिसी में 5550000 रूपये तक की रिटर्न पाने के लिए पॉलिसी धारक को 15,00,000 रूपये वाली सम एश्योर्ड का चुनाव करना होगा । जिसमें पॉलिसी धारक को पूरा प्रीमियम भुगतान नहीं करना है ।
240 रूपये कितना साल तक निवेश करना पड़ेगा
पॉलिसी धारक को 240 रूपये 20 सालों तक निवेश करना होगा । क्योंकि धन रेखा पॉलिसी लिमिटेड प्रिमियम भुगतान टर्म को चुनें हैं । पॉलिसी धारक को 40 साल वाली पॉलिसी टर्म का चुनाव करना होगा ।
धन रेखा पॉलिसीमें कितना मनी बैक मिलेगा ?
पॉलिसी धारक को मनी बैक भी मिलना शुरू हो जाता जो 20 वा वर्ष , 25 वा वर्ष , 30 वर्ष , और 35 वर्ष में मिलता हैं तो लगभग मनी बैक 12,00,000 रूपये मिल जाता हैं ।
इन्हें भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस की शानदार पॉलिसी 5 साल निवेश कर रिटर्न पाएं 13लाख रूपये
Dhan rekha guranteed addition बोनस
इस पॉलिसी में मिलने वालें Guranteed एडिशन बोनस की बात करें तो पॉलिसी शुरू होने के 6वें साल से Guranteed एडीशन बोनस मिलना शुरू हो जाता हैं । 6वें वर्ष से 20वें वर्ष तक 50 रूपये प्रति 1000 रूपये , यानी कुल 1125000 रूपये , 21 वें वर्ष से 30वे वर्ष तक 55 रूपये प्रति 1000 रूपये सम एश्योर्ड पर यानी 825000 रूपये मिलता हैं । 31वें वर्ष से 40 वें वर्ष तक 60 रूपये प्रति 1000 रूपये सम एश्योर्ड पर मिल जाता हैं यानि 900000 रूपये ।कुल Guranteed एडीशन बोनस 28,50,000 रूपये मिल जाता हैं ।
धन रेखा के परिपक्वता पर कितना रिटर्न में मिलता हैं
धन रेखा पॉलिसी के परिपक्वता होने पर ( सम एश्योर्ड +मनी बैक+ Guranteed बोनस ) (15,00,000 + 1200000 + 2850000 कुल 55,50,000 रूपये पॉलिसी मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को मिल जाता हैं ।