Gram Santosh Policy details 2022 , Postal Life insurance in hindi , rpli gram santosh plan details 2022 ,gram santosh policy details in hindi . Bonus .
Gram Santosh Policy details 2022 : इस लेख में पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना ( Rural Postal Life insurance ) के एंडोवमेंट एश्योरेंस जिसे ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी ( gram Santosh Policy details 2022 ) के नाम से भी जाना जाता हैं। इस पॉलिसी बीमा में ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति आसानी से निवेश ( invest ) कर सकते हैं । इस santosh policy post office के बीमा योजना में सम एश्योर्ड 10000 रूपये से 1000000 रूपये तक निवेश (invest) कर सकते हैं ।
अगर आपका आयु सीमा 19 वर्ष से 55 वर्ष के बीच है तो आप इस RPLI ( Rural Postal Life insurance) ग्रामीण डाक जीवन बीमा में निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं । अगर आप भी ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में निवेश करने की सोच रहें है तो आप gram Santosh Policy details 2022 से संबन्धित जानकारी का ब्यौरा हमारे द्वारा लिखें गए लेख से बिल्कुल सटीक तरीके से ले सकते हैं । ध्यान रहें ग्राम संतोष बीमा योजना 2022 में निवेश करने से पुर्व बीमा संबन्धित जानकारी को ध्यान से पढ़ लें !
Table of Contents
Key of features Gram Santosh policy details 2022
बीमा का नाम | ग्राम सुरक्षा ( Endowment Assurance ) ग्रामीण डाक जीवन बीमा |
विभाग | पोस्ट ऑफिस |
लाभार्थी | भारतीय ग्रामीण क्षेत्र के लोग |
न्युनतम सम एश्योर्ड | 10000 रूपये |
अधिकतम सम एश्योर्ड | 10,00,000 रूपये |
न्यूनतम आयु सीमा | 19 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 55 वर्ष |
पॉलिसी मैच्योरिटी आयु | 35 , 40 , 45, 50, 55 , 58 और 60 वर्ष |
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी क्या हैं ? | What is Gram Santosh policy?
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी एक पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का एक प्रकार है जिसे पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस द्वारा लागू किया गया हैं जिन्हें ग्राम संतोष के नाम से जाना जाता हैं जिसमें मैच्योरिटी आयु निर्धारित हैं 35 वर्ष , 40 वर्ष , 45 वर्ष , 50 वर्ष , 55 वर्ष और 58 वर्ष और 60 वर्ष के लिए ग्राम संतोष में निवेश कर सकते हैं न्यूनतम सम एश्योर्ड 10000 रूपये से 1000000 रूपये तक निवेश कर सकते हैं आपकों बता दें ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से निवेश कर सकते हैं ।
इन्हें भी देखें : LIC माइक्रो बचत पॉलिसी में निवेश कर अधिक रिटर्न पाएं
ग्राम संतोष में कौन – कौन निवेश कर सकते हैं | gram Santosh Policy Investment
ग्रामीण डाक बीमा योजना के ग्राम संतोष योजना में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक की आयु न्यूनतम 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष हैं । यानी पॉलिसी धारक की उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच हैं तो ग्राम संतोष योजना में निवेश आसानी से कर सकते हैं ।
Gram Santosh Policy में कितना निवेश कर सकते हैं ?
ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी में पॉलिसी धारक न्यूनतम 10000 रूपये तथा अधिकतम 10,00,000 रूपये निवेश कर सकते हैं । यानि अगर आप ग्राम संतोष योजना (Endowment Assurance) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो 10 हजार रूपये से 10 लाख बीच अपने सुविधा अनुसार (invest ) कर सकते हैं ।
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में लोन कब ले सकते हैं ?
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी योजना में लोन सुविधा भी उपलब्ध हैं पॉलिसी शुरू होने के 3 साल बाद पॉलिसी धारक लोन भी ले सकता हैं ।
इन्हें भी देखें : ग्राम सुरक्षा योजना में 5 साल निवेश कर 13 लाख रिटर्न पाएं
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी सरेंडर कब कर सकते है | Surrender facility
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में सरेंडर सुविधा भी उपलब्ध है पॉलिसी धारक पॉलिसी शुरू होने के 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं । ध्यान रहें 5 वर्ष पूरे होने से पहले सरेंडर करने पर बोनस नही मिलेगा ।
Gram Santosh Policy bonus |ग्राम संतोष बीमा में बोनस कितना मिलता हैं
ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में 48 रूपये प्रति 1000 रूपये में बोनस भी मिल जाता हैं । प्रति वर्ष बीमित राशि को मिलता हैं ।
FAQ
Q.1. ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी क्या हैं ?
उत्तर : ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी एक पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का एक प्रकार है जिसे पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस द्वारा लागू किया गया हैं जिन्हें ग्राम संतोष के नाम से जाना जाता हैं जिसमें मैच्योरिटी आयु निर्धारित हैं 35 वर्ष , 40 वर्ष , 45 वर्ष , 50 वर्ष , 55 वर्ष और 58 वर्ष और 60 वर्ष के लिए ग्राम संतोष में निवेश कर सकते हैं ।
Q.2. ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी को और किस नाम से जाना जाता हैं ?
उत्तर : ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी को Endowment Assurance पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता हैं ।
Q.3. ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में कितना सम एश्योर्ड ले सकते हैं ?
उत्तर : ग्राम संतोष बीमा पॉलिसी में सम एश्योर्ड 10000 रूपये से 10,00000 रूपये तक का ले सकते हैं।